पत्रकारिता के असली धर्म का निर्वाह करने वाले खंडवा (मध्य प्रदेश) के दो पत्रकारों का पिछले दिनों सम्मान किया गया। ये हैं दैनिक भास्कर के रिपोर्टर सदाकत पठान और पत्रकार श्याम शुक्ला। एक समारोह में इन दोनों को सम्मानित किया गया। दोनों मीडियाकर्मियों को खंडवा के कलेक्टर एस.बी. सिंह, पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ आलोक कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज राय व महापौर भावना शाह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सदाकत और श्याम ने खतरे की परवाह ना करते हुए गत वर्ष 15 नवंबर को एक युवक को जलने से बचाया था। भाजपा द्वारा महंगाई के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान महंगाई की अर्थी जलाई गई थी। इसी अर्थी पर पेट्रोल छिड़कने के बाद केवलराम पेट्रोल पंप चौराहे पर दुर्घटनावश एक युवक आग की चपेट में आ गया था। अफरातफरी भरे माहौल में श्री पठान और श्री शुक्ला ने बुरी तरह झुलसे युवक को बचाया और उसे अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच सकी। खबर नोट करने और फोटो खींचने की बजाय इन मीडियाकर्मियों ने जलते युवक को बचाने के कार्य को प्राथमिकता पर रखा, जिसकी चहुंओर सराहना की गई।पत्रकारिता के असली धर्म का निर्वाह करने वाले खंडवा (मध्य प्रदेश) के दो पत्रकारों का पिछले दिनों सम्मान किया गया। ये हैं दैनिक भास्कर के रिपोर्टर सदाकत पठान और पत्रकार श्याम शुक्ला। एक समारोह में इन दोनों को सम्मानित किया गया। दोनों मीडियाकर्मियों को खंडवा के कलेक्टर एस.बी. सिंह, पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ आलोक कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज राय व महापौर भावना शाह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सदाकत और श्याम ने खतरे की परवाह ना करते हुए गत वर्ष 15 नवंबर को एक युवक को जलने से बचाया था। भाजपा द्वारा महंगाई के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान महंगाई की अर्थी जलाई गई थी। इसी अर्थी पर पेट्रोल छिड़कने के बाद केवलराम पेट्रोल पंप चौराहे पर दुर्घटनावश एक युवक आग की चपेट में आ गया था। अफरातफरी भरे माहौल में श्री पठान और श्री शुक्ला ने बुरी तरह झुलसे युवक को बचाया और उसे अस्पताल पहुंचाया जिससे उसकी जान बच सकी। खबर नोट करने और फोटो खींचने की बजाय इन मीडियाकर्मियों ने जलते युवक को बचाने के कार्य को प्राथमिकता पर रखा, जिसकी चहुंओर सराहना की गई।
नितिन शर्मा (news with us)
साभार: b4m
No comments:
Post a Comment